मेरठ। बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव कैथला से एक वर्ष पूर्व चोरी हुआ भैंसा मवाना के गांव खेड़ी मनिहार में किसान के पास मिला। पीड़ित व गुलावठी पुलिस गांव पहुंची, जहां किसान ने भैंसा शामली के मुस्लिम से खरीदने की जानकारी दी। इस पर पुलिस किसान को भैंसा बेचने वाले व्यक्ति को बुलाने की बात कह आठ दिन का समय देकर लौट गई।
गुलावठी के गांव कैथला निवासी मोहित पुत्र रोहताश का भैंसा एक वर्ष पूर्व चोरी हो गया था। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी थी। मवाना के गांव निलोहा के एक कार्यक्रम में भैंसे का फोटो इंस्टाग्राम पर डाला गया था। पीड़ित ने अपना भैंसा पहचान लिया।
एक माह पूर्व पीड़ित ने संबंधित थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार को गुलावठी थाने के दारोगा सुशील कुमार, अंडर ट्रेनिंग दारोगा अजय व एक सिपाही पीड़ित के साथ थाना मवाना पहुंचे और उसके बाद गांव खेड़ी मनिहार में गए। जहां किसान परविंद्र भैंसा बुग्गी से सेंटर पर गन्ना डालने जा रहा था। मोहित ने अपना भैंसा पहचान लिया। इस बाबत दारोगा ने किसान से मामले में पूछताछ की तो उसने उक्त भैंसा शामली निवासी भूरा से खरीदने की जानकारी दी। इस दौरान लोग जमा हो गए। ग्रामीणों के कहने पर पुलिस किसान को भैंसा बेचने वाले व्यक्ति को बुलाने की बात कह और आठ दिन बाद पुन: आकर भैंसा ले जाने की कहते हुए पीड़ित समेत लौट गई।