बलौदा। नगर के मीरादतार में पेट दर्द का इलाज कराने आए पति ने जब उपचार के बाद भी सुधार नहीं होने पर घर वापस चलने की बात कही तो पत्नी ने इंकार कर दिया। इससे गुस्से में आकर पति ने रात में नींद में सो रही पत्नी के मुंह को हाथ से दबाकर पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे उसकी मौत होगई। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित पति को सरगुजा जिला के भण्डारगांव कदमपारा उदयपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार भण्डारगांव कदमपारा उदयपुर जिला सरगुजा निवासी विदेश कुमार पैकरा (30) साल पिता रघुवीर पैकरा के पेट में दर्द होता था। इलाज कराने के लिए अपनी पत्नी देवती पैकरा (26) साल के साथ 3 जून को बलौदा के वार्ड नंबर 3 में मिरादतार मजार आये थे। झाड़ फूंक और इलाज के बाद भी जब दूसरे दिन सेहत में सुधार नहीं हुआ तो विदेश कुमार ने 4 जून को अच्छा नहीं लगने पर अपनी पत्नी को वापस घर चलने के लिए कहा मगर उसकी पत्नी नहीं मानी और इलाज कराने के बाद ही घर चलने की बात कही। पत्नी द्वारा बात नहीं मानने पर उसने उसी रात सो रही पत्नी देवती पैकरा के मुंह को हाथ से दबाकर अपने पास रखे सब्जी काटने वाले चाकू से उसके पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे देवती की मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया। 5 जून की सुबह 4 बजे के करीब जब मीरादतार में चौकीदारी करने वाला सरजू चौहान सभी को उठाने गया तो देखा कि देवती पैकरा बेसुध पड़ी हुई है और आवाज देने पर नहीं उठ रही है। उसने इसकी जानकारी दी। वहीं सूचना मिलने पर बलौदा थाना प्रभारी अशोक वैष्णव स्टाफ के साथ वहां पहुंचे और देखा कि महिला की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने उसके पति विदेश कुमार पैकरा की पतासाजी की मगर कहीं पता नहीं चला। इस पर भादवि की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया और एक टीम भण्डारगांव कदमपारा उदयपुर भेजा गया। पुलिस ने आरोपित पति को वहां से गिरफ्तार कर बलौदा लेकर आए और पूछताछ की। जिस पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।