
दिल्ली। बुराड़ी की गर्भवती महिला ने शनिवार को उस वक्त ई-रिक्शा में ही बच्चे को जन्म दिया, जब वह हिन्दू राव अस्पताल की ओर जा रही थी। महिला पूजा बच्चे के जन्म को लेकर वशिष्ठ एन्क्लेव में अपने मायके आई थी।पूजा ने बताया कि बच्चे के जन्म के लिए वह अस्पताल के लिए निकली उससे पहले ही ई-रिक्शा में प्रसव हो गया। तत्काल इलाज के लिए वह वहीं नजदीक के मेड लाइफ अस्पताल में पहुंची। लेकिन इस निजी अस्पताल ने 40 हजार का बिल बना दिया। इतना ज्यादा बिल भरने में असमर्थ महिला और उसके स्वजन ने हंगामा किया।पूजा ने बताया कि इसके बाद क्षेत्र के जाने माने लोगों के दखल के बाद अस्पताल इलाज करने को राजी हो गया और गलती स्वीकार कर ली।



























