एकांत में बनी चर्च की दीवार पर अजीबोगरीब पोस्टर, लिखा था ये मैसेज! पुलिस अधिकारी बोले, ये किसी

नईदिल्ली, २५ मई ।
फिरोजाबाद। होली फैमिली चर्च की दीवार पर खुराफाती तत्वों द्वारा धमकी भरे पोस्टर चस्पा कर फिजा बिगाडऩे का प्रयास किया गया। शुक्रवार दोपहर दिखाई दिए इन पोस्टरों में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।रेलवे परिसर में एकांत स्थान पर बने इस चर्च की दीवारों पर पास में रहने वाले रोबिन सेम्युअल ने दोपहर दो बजे ये पोस्टर लग देखे। इन पर लिखा था कि प्रलोभन देकर धर्मांतरण बंद करो। धन, घर, नौकरी आदि का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन बंद करो। अगर ये बंद नहीं हुआ तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें। फिरोजाबाद और टूंडला चर्च में ऐसी घटनाएं बहुत हो रही हैं। फादर इसे रोकें। जानकारी होने पर ईसाई समुदाय के लोग वहां पहुंचे और आक्रोश जताया।
आनन-फानन में पोस्टर हटाए गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर अनुज कुमार के साथ ही सीओ अनिवेश कुमार ने जायजा लिया। चर्च के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तलाशे जा रहे हैं, जिससे कुछ फुटेज मिल सकें। इस संबंध में पादरी फादर जिप्सन प्लाटी का कहना है कि कुछ लोग समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। अभी हम बाहर हैं। आकर पुलिस को लिखित शिकायत देंगे। वहीं, सीओ का कहना है कि ये किसी खुराफाती की हरकत है। पोस्टर हटा दिए गए हैं। मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है।

RO No. 13467/9