
कोरबा। झारखंड और उत्तरप्रदेश को जोडऩे वाले नेशनल हाइवे संख्या 130बी में पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत हाथी की आवाजाही से यहां जाम के साथ डर की स्थिति पैदा हो गई। छोटे-बड़े वाहनों की लाइन दोनों तरफ लगी रही और लोग उनमें दुबके रहे। लगभग आधा घंटे तक इस तरह के हालात यहां बने रहे। खबर के मुताबिक हाथी को अपने बेहद करीब उपस्थित देख बाइक सवार एक व्यक्ति अपनी गाड़ी छोड़ यहां से भाग निकला। हाथी ने आव देखा न ताव और बाइक को पैरों तले कुचल दिया। किसी तरह गजराज के एनएच पार करने के बाद लोगों ने राहत ली और यहां से कूच किया।