बलरामपुर। संभागीय आबकारी उडऩदस्ता सरगुजा की टीम ने बलरामपुर जिले के गोंदला निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मध्य प्रदेश और यूपी निर्मित शराब जप्त किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। बता दें कि उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उडऩदस्ता टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। शुक्रवार को उडऩदस्ता की टीम जब बलरामपुर जिले के दौरे पर थी इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बसंतपुर थाना अंतर्गत ग्राम गोंदला निवासी अशरफ ी लाल गुप्ता अपने घर से अन्य राज्य की शराब का विक्रय कर रहा है। सूचना पर तत्काल उडऩदस्ता की टीम रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में अशरफ ी लाल गुप्ता के घर छापामार कार्रवाई की। अशरफ ी लाल गुप्ता के घर की तलाशी में मध्य प्रदेश की लेवल लगी 29 पौवा गोवा व्हिस्की तथा उत्तर प्रदेश की लेवल लगी मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की का 29 पाव कुल 10.44 लीटर अन्य राज्य की मदिरा तथा महुआ शराब 8 लीटर मिला जिसे जप्त कर लिया गया। मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)34(2) 36 एवं 59 ( क) के तहत अपराध पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया गया जहां से जेल दाखिल किया गया। वहीं एक अन्य मामले में थाना त्रिकुंडा अंतर्गत ग्राम डिंडो निवासी गणेश ठाकुर के कब्जे से मध्य प्रदेश निर्मित 20 नग गोवा व्हिस्की पाव जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।