
हांगझोऊ २4 सितम्बर । भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने रविवार को लाइटवेट पुरुष डबल स्कल्स रोइंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। पहले ही दिन भारत ने हांगझोऊ में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। हांगझोऊ में भारतीय नाविकों ने नौ फाइनल में जगह बनाई है और अर्जुन और अरविंद की ओलंपियन नौकायन जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19वें एशियाई खेलों में भारत को पहला पदक दिलाया। अरविंद और अर्जुन ने कोर्स को 6 मिनट 28.18 सेकेंड में पूरा किया और वे चीनी जोड़ी- जुन्जे फैन और मैन सन से पीछे रहे, जिन्होंने कोर्स को 6.23.16 में पूरा किया। उज्बेकिस्तान के शाखजोद नूर्मातोव और सोबिरजोन सफारूमोव ने 6.32.47 के समय के साथ कांस्य पदक जीता। वहीं, भारतीय जोड़ी 500 मीटर के निशान पर दूसरे स्थान पर रही, इसे 1.33.80 में पूरा किया और खुद को अग्रणी चीनी जोड़ी से केवल 0.70 सेकंड पीछे बनाए रखा। 1000 मीटर के निशान तक, चीनी जोड़ी ने बढ़त बना ली थी लेकिन भारतीयों ने उज्बेकिस्तान की जोड़ी से अपना अंतर बनाए रखा।