बिश्रामपुर। एसईसीएल कोयला खान क्षेत्र में लचर सुरक्षा व्यवस्था व कथित पुलिसिया साठगांठ से कोयला खान क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। कुमदा सहक्षेत्र में चोर गिरोह एक के बाद एक चार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के रात्रिगश्त के दावों की पोल खोल रहा है। कोयला खान क्षेत्र में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है। चोरो ने इस बार मंगलवार की रात को कुमदा 7/8 खदान के कांटाघर एवं बूम बैरियर में दबिश देकर 47 हजार रुपये लागत के दो यूपीएस व पांच नग बैटरी की चोरी कर ली है। सुरक्षा गार्ड कन्हैया लाल की रिपोर्ट पर विश्रामपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध धारा 457, 380 के तहत चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है। इससे पूर्व चोरो ने एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र की कुमदा 7/8 खदान से कुमदा कालोनी में पावर सप्लाई के लिए लगा 60 मीटर ओवरहेड कंडक्टर केबल काटकर चोरी कर लिया था। हजारो रुपये लागत के केबल चोरी के मामले में पुलिस ने चोरी का जुर्म दर्ज कर लिया था। इसके पूर्व 20 अक्टूबर की रात को कुमदा 7/8 खदान के पंखा घर से 40 हजार रुपये लागत के 15 मीटर आर्मड केबल की चोरी कर ली थी। वही 12 अक्टूबर की रात को कोयला खान क्षेत्र से डेढ़ सौ लीटर डीजल चोरी व 18 अक्टूबर की रात को कुमदा 7 – 8 खदान के राईबोर होल से ओवरहेड लाइन का 230 मीटर कंडक्टर तार काटकर चोरी करने के बाद फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध धारा 379 के तहत चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है। बता दें कि 14 लाख से अधिक लागत के केबल चोरी के मामले में दर्जन भर आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद शांत चोर गिरोह के सदस्य एक बार फिर कोयला खान क्षेत्रों में सक्रिय नजर आने लगे हैं। चोरों ने पखवाड़े भर पूर्व एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के कुमदा 7/8 खदान के पंखा घर में दबिश देकर 40 हजार रुपये लागत के 15 मीटर आर्मड केबल की चोरी कर ली थी।एसईसीएल कोयला खान क्षेत्र में लचर सुरक्षा व्यवस्था व कथित पुलिसिया सांठ गांठ से कोयला खान क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। कुमदा सहक्षेत्र में चोर गिरोह एक के बाद एक चार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के रात्रिगश्त के दावों की पोल खोल रहा है। इसके पूर्व विगत 20 अक्टूबर की रात को कुमदा 7/8 खदान के पंखा घर से 40 हजार रुपये लागत के 15 मीटर आर्मड केबल की चोरी कर ली थी। वही 12 अक्टूबर की रात को कोयला खान क्षेत्र से डेढ़ सौ लीटर डीजल चोरी व 18 अक्टूबर की रात को कुमदा 7 – 8 खदान के राईबोर होल से ओवरहेड लाइन का 230 मीटर कंडक्टर तार काटकर चोरी करने के बाद फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध धारा 379 के तहत चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है।