
बिश्रामपुर। नगर में स्थित एसईसीएल की टूए डीएमक्यू कालोनी में एसईसीएल के स्वामित्व की रिक्त पड़ी भूमि पर एक समाज विशेष द्वारा अतिक्रमण किए जाने की क्षेत्रीय महाप्रबंधक से शिकायत करते हुए कालोनी वासियों ने कार्रवाई की मांग की है।इस सिलसिले में एसईसीएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक से की गई लिखित शिकायत में बताया गया है कि टूए डीएमक्यू कालोनी में खाली पड़ी कंपनी के स्वामित्व की भूमि पर एक समाज विशेष के नाम पर अतिक्रमण किया जा रहा है। आरोप लगाया गया है कि कालोनी के आवास क्रमांक 33 के सामने खाली जमीन पर पोल लगाकर अतिक्रमण करते हुए जोताई कर दी गई है। उसके समीप कंपनी के स्वामित्व की भूमि पर चबूतरा का अवैध निर्माण कर दिए जाने का उल्लेख भी शिकायत में किया गया है। वही कंपनी के स्वामित्व की भूमि पर स्थित ग्राउंड में कॉलोनी के बच्चों से लेकर महिलाएं एवं पुरुष सुबह शाम मॉर्निंग बात करते हैं और खिलाड़ी खेल का अभ्यास भी करते हैं।
























