
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड के क्रॉसिंग पर शनिवार को जोरधार धमाका हुआ। कोलकाता पुलिस ने बताया कि यह धमाका करीब दोपहर लगभग डेढ़ बजे हुआ। पुलिस को इसकी सूचना 1.45 बजे दी गई। विस्फोट की घटना में एक शख्स घायल हो गया, जो कचरा बीनने का काम करता था। पुलिस ने बताया कि विस्फोट एक संदिग्ध बैग में हुआ। जब एक शख्स उस बैग को उठाने की कोशिश कर रहा था तभी उसमें धमाका हुआ। घायल शख्स को एनआरएस अस्पताल ले जाया गया है। उसकी दाहिनी कलाई पर चोट लगी है। घटना के बाद इलाके को सुरक्षा टेप से घेर लिया गया और फिर बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम मौके पर बैग और आसपास की जगह की जांच कर रहे हैं। उनकी मंजूरी के बाद ही यातायात की अनुमति दी गई। विस्फोट के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हैं।