
कोरबा। भाटापारा के विधायक शिवरतन शर्मा का आज कोरबा आगमन हो रहा है। वे उरगा में रामपुर विधानसभा क्षेत्र भाजपा कोर ग्रुप के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस बैठक में विधायक ननकीराम कंवर के अलावा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास, नटवर शर्मा, आकाश सक्सेना, रेणुका राठिया, टिकेश्वर राठिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इसके बाद शिवरतन शर्मा छुरी पहुंचकर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के कोर गु्रप कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस बैठक में वरिष्ठ नेता ज्योतिनंद दुबे, धन्नू दुबे, सूर्यप्रकाश शर्मा, हरिश थरवान, लक्ष्मीकांत जगत, चुलेश्वर राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।