छिंदवाड़ा। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कांस्टेबल कबीर दास घायल हो गए थे। बुधवार की सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बलिदानी आरपीएफ के कांस्टेबल छिंदवाड़ा के पुलपुलडोह के रहने वाले थे। कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों की फायरिंग में ग्रामीण भी घायल हो गया। पुलिस ने एक आतंकी को गोली मारी, लेकिन दूसरे आतंकी ने फायरिंग कर दी। बताया जाता है कि हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स (जेईएम/जैश) ने ली है।