
कन्नौज, 14 अगस्त ।कन्नौज में सीओ सिटी की तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरे ई-रिक्शा को रौंद दिया। हादसे में ई-रिक्शा के ड्राइवर ड्राइवर समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सीओ सिटी का ड्राइवर कार लेकर मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चार लोगों की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया। परिवार कानपुर से ही दवा लेकर लौट रहा था। हादसा रविवार की देर रात करीब 10.30 बजे शहर में तिर्वा क्रॉसिंग ओवर ब्रिज से उतरते समय हुआ। बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के जेरकिला निवासी नरेश अपनी बहन देवीपुरवा निवासी श्यामा देवी की दवा लेने कानपुर गया था। साथ में उसकी बेटी संध्या व चचेरी बहन अलका भी थी। रविवार की देर रात करीब साढ़े 10 बजे ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। वहां से सभी ने जेरकिला जाने के लिए ई-रिक्शा किराए पर लिया। ई-रिक्शा अड़ंगापुर गांव निवासी अमित चला रहा था। जैसे ही ई-रिक्शा कन्नौज-कोतवाली रोड कचहरी गेट के सामने पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तभी सामने से आ रही सीओ सिटी की कार ने ई-रिक्शा को तेज टक्कर मार दिया। हादसे में सभी ई-रिक्शा सवार उछल कर बाहर आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सीओ सिटी की कार का चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने उसको पकडऩे का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। राहगीरों ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अलका, अमित और श्यामा व नरेश की हालत नाजुक होने पर कनपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी डॉ. अरविंद कुमार, कोतवाल अजय कुमार अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अस्पताल में एएसपी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिस गाड़ी से हादसा हुआ है उसकी तलाश करवाई जा रही है।





















