कन्या स्कूल में माँ सरस्वती प्रतिमा की स्थापना के साथ न्यौता भोज का आयोजन

कोरिया बैकुंठपुर। शाआकउमावि बैकुंठपुर में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की स्थापना मंत्रोच्चार सहित विधिवत पूजन के साथ सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता के मार्गदर्शन में विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सी. सिंह व पी. सिंह द्वारा पुरोहित के माध्यम से स्थापना पूजन प्रारम्भ हुआ। पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती का पूजन व भोग प्रसाद अर्पित किया गया।
पूजन व हवन आरती के बाद भण्डारे के रूप में न्यौता भोज का आयोजन किया गया ।न्यौता भोज में जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता द्वारा एम. आई. एस. प्रशासक व्ही. एम. भट्ट,जिला नीति आयोग प्रभारी डॉ इरशाद अहमद ,पार्षद श्रीमती शिल्पा गुप्ता,रजनीश गुप्ता,प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता एवम गणमान्य नागरिको के साथ उपस्थित बच्चों के बीच बैठकर स्वरूचि भोजन ग्रहण कर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बच्चों को पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत दिये जाने वाले भोजन को और ज्यादा पोषण बनाने के लिए न्यौता भोजन स्कूल में मिलने वाले मिड डे मील के अलावा दिया जाने वाला अतिरिक्त पोषण युक्त भोजन है।न्यौता भोजन जनमानस के बीच अपनेपन की भावना को बढ़ाता है।इसी कड़ी में आज के न्यौता भोज कार्यक्रम में पूड़ी,सब्जी, दाल,चावल, खीर,अचार,पापड़,सलाद आदि की व्यवस्था पार्षद शिल्पा रजनीश गुप्ता के द्वारा किया गया।
विद्यालयीन स्टा$फ व बच्चे माँ सरस्वती जी की स्थापना व न्यौता भोज में अपने बीच जिला शिक्षा अधिकारी श्री गुप्ता को पाकर बहुत उत्साहित नजर आए।कार्यक्रम में जिला नीति आयोग के जिला प्रभारी डॉ इरशाद अहमद की उपस्थिति में सभी स्टा$फ व बच्चों के बीच स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में आर. एल. गौतम, सुमन गुप्ता, शाहिस्ता अंजुम अली,।मीनाक्षी जायसवाल, के. सोनवानी, के. शिवहरे, जे. दुबे,एस. श्रीवास्तव, विविन कुमार मिश्रा, अनुराधा सोनपाकर, एन. के. दिवाकर, अल्फा वरवा, अभिषेक गुप्ता, सुमित्रा गुप्ता, श्रध्दा गुप्ता, शुशीला मेरी खलखो, एस बानो,राकेश कुमार देवांगन, विवेक पांडेय, सविता सिंह, योगेंद्र कुशवाहा, सुमित्रा,नीलिमा गोयन, विनीता, शीलवन्ती सहित अध्ययनरत छात्रायें उपस्थित रहीं।

RO No. 13467/10