कबुलपुरिया परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन, आज निकलेगी भव्य कलश यात्रा

कोरबा । कबुलपुरिया परिवार कोरबा एवं दिल्ली द्वारा 04 से 11 सितंबर तक टी.पी. नगर स्थित आशीर्वाद प्वाइंट, पंडित दीनदयाल सांस्कृतिक भवन में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 04 सितंबर को प्रात: 9 बजे से गायत्री मंदिर सीएसईबी चौक से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी और कथा स्थल तक पहुंचेगी। इसी दिन से कथा प्रारंभ होगी। रोजाना 4 से 11 सितंबर तक दोपहर 3:00 बजे से आचार्य श्री मृदुलकांत शास्त्री जी महाराज के श्रीमुख से भगवत महात्म की कथा होगी। कबुलपुरिया परिवार में इस आयोजन हेतु भगवान श्री कृष्ण की कथा का रसपान करने श्रद्धालुओं से विनम्र अपील की है। 06 सितंबर को श्री कुंती स्तुति, श्री भीष्म स्तुति के साथ कथा प्रारंभ होगी और 11 सितंबर को हवन, सहस्त्र धारा, पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण के साथ कथा को विराम दिया जाएगा।

RO No. 13467/9