भोपाल, 0४ नवंबर । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान राम मंदिर को लेकर चल रही राजनीतिक बयानबाजी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने फिर दोहराया है कि राम मंदिर हमारे देश में हर व्यक्ति का है। यह बात कमल नाथ ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर प्रतिक्रिया में कही, जिसमें उन्होंने कहा कि कमल नाथ ने साबित कर दिया है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की भाजपा और आरएसएस की तरह बराबर की भूमिका थी। भाजपा राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर कांग्रेस को लगातार घेरने का प्रयास कर रही है। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ कह चुके हैं कि यह सभी देशवासियों का मंदिर है। उनके बयान को लेकर ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा, दोनों हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं। इस पर कमल नाथ ने कहा कि कोई कुछ भी कहे, मुझे जो कहना था, कह दिया है।