करोड़पति बनने के लिए तांत्रिक से लिया सट्टे का नंबर, जब जानी ‘स्कीम’ तो उड़ गए होश

गजरौला, १३ सितम्बर ।
एक तांत्रिक ने व्यक्ति को करोड़पति बनाने के नाम पर कंगाल कर दिया। भूत-प्रेत से छुटकारा और सट्टे में करोड़ों कमवाने के लिए आरोपी ने 20 लाख रुपये ठगे हैं। पीडि़त ने यह रकम कर्जे पर उठाकर दी थी। बाद में ठगी का अहसास हुआ तो होश उड़ गए। अब इस मामले में थाना पुलिस ने एसपी के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नवंबर 2023 में बछरायूं के मोहल्ला पीरजादगान निवासी हाशम अली नगर के मोहल्ला अतरपुरा में सरकारी अस्पताल के सामने जिया शिफा खाना से दवा लेने के लिए गए थे। वहां पर हकीम जाने आलम मिले। पीडि़त ने बताया कि संबंधित हकीम ने घर पर भूत-प्रेत का साया होने की बात कही थी और 1100 रुपये खर्च करने पर तंत्र क्रिया से साए को खत्म करने का दावा किया था। पीडि़त ने हकीम की बातों पर विश्वास कर लिया। आरोप है कि हकीम ने दूसरे दिन फिर से हाशम अली को अपने ठीहे पर बुलाया और कहा कि मैं तुम्हे सट्टे का नंबर दूंगा, तुम उस पर पैसे लगा देना। पीडि़त ने सट्टे की जानकारी नहीं होने की बात कही तो आरोपी ने जबरन 41000 रुपये लगवाकर दो करोड़ रुपये मिलने का झांसा दिया। विश्वास में आकर 41 हजार रुपये हकीम को दे दिए। ये पैसे लेने के बाद दूसरी बार में 72 हजार रुपये की मांग की।
तीसरी बार में दस लाख रुपये मांगे। पीडि़त ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी से कर्जा लेकर हकीम को दस लाख रुपये भी दे दिए। इसी तरह कई बार में बीस लाख रुपये हड़प लिए। इसमें तीन लाख 12 हजार रुपये ऑनलाइन भी भेजे गए हैं। अब आरोपी फरार है और कोई संपर्क भी नहीं हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि आरोपित हकीम जाने आलम के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RO No. 13467/10