कोरबा। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र कोयला खदान में कार्यरत सुपरवाइजर पर निजता का हनन कर जान से मारने की धमकी एवं झूठे कारण बता कर काम से बैठाने की धमकी देने का आरोप कर्मी के द्वारा लगाया गया हैं। कर्मचारियों का भयादोहन करने के आरोप पर उचित कार्यवाही हेतु पुलिस से गुहार लगाई गई है।
शिकायतकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक व कुसमुंडा थाना प्रभारी के नाम दिए आवेदन में बताया है कि वे सभी एक निजी कंपनी में विगत 9 महीनों से कार्यरत हैं। कंपनी में वे कोयला सैंपलिंग का काम करते हैं, वे सभी कंपनी द्वारा निर्धारित किए गये सभी नियम का विधिवत् पालन करते हैं परंतु विगत कुछ महीनों से कंपनी के सुपरवाईजर अपने पद का दुरूपयोग करते हुये लगातार उन्हें विभिन्न तरह के नियम कानून बताकर उसका पालन करने का दबाव बनाकर मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा है। जब वे अपने कार्यस्थल पर पहुँचते हैं तब उन्हें अपने कार्य स्थल से अपनी छायाचित्र लेकर कंपनी द्वारा दिये गये व्हाट्सएप ग्रुप में डालने को कहा जाता है जो कि वे नियमित रूप से करते आ रहे हैं। अब सुपरवाईजर के द्वारा पूरी ड्यूटी के दौरान अपने व्यक्तिगत मोबाइल से कार्यस्थल का लाइव लोकेशन ग्रुप में डालने के लिए दबाव डाला रहा है, जबकि ऐसा कोई नियम वर्तमान में उक्त कंपनी में प्रभावशील नहीं है। आरोप लगाते हुए कहा गया की उसके द्वारा लगातार धमकी देते हुये मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। मामले में उन्होंने कार्रवाई की मांग करी है।