कोरबा। सिद्धाश्रम साधक परिवार के द्वारा कल सक्ती में सन्यास दिवस साधना शिविर का आयोजन किया गया है। यहां पर गुरुदेव कैलाशचंद्र श्रीमाली गुरु दीक्षा के अलावा विशेष दीक्षा प्रदान करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरूण मिश्रा, लता अग्रवाल, दानी बरेठ, राजू महंत सहित अन्य सदस्य लगे हुए हैं। कीर्तन भजन व प्रवचन के कार्यक्रम होंगे। इसी तरह रायपुर में भी सन्यास दिवस पर साधना शिविर का आयोजन दो अलग-अलग स्थानों पर किया गया है। गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली व अरविंद श्रीमाली गुरु दीक्षा के अलावा विशेष दीक्षा प्रदान करेंगे। इन कार्यक्रमों में पूरे छत्तीसगढ़ से साधक शामिल होने के लिए आ रहे हैं।