सूरजपुर । रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम साल्ही के मनवारपारा में कलयुगी पुत्र ने अपनी मां पर टांगी से प्राण घातक हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित पुत्र को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रेमसाय सिंह गोंड़ अपनी पत्नी समेत छोटे पुत्र एवं पुत्री के साथ रहता था। उसका बड़ा पुत्र बलिंदर अपने बीवी बच्चों के साथ गांव में ही दूसरे मोहल्ले में स्थित अपने नए घर में रहता था। प्रेमसाय अपने नए घर में धान मिसा पैरा फेंकने गया था। वहां से दिन में 10 बजे वापस घर लौटने पर उसने देखा कि उसकी पत्नी बेलासो घर के आंगन में मृत पड़ी है। उसकी पुत्री अमलिया ने उसको बताया कि उसकी मां से सब्जी बनाने को लेकर बातचीत हो रही थी इस दौरान वहां पहुंचे भाई बल्ली राम सिंह ने शोर मचा रहे हो कहकर टांगी से प्राण घातक हमला कर मां बेलासो की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे रामानुजनगर टीआई प्रकाश राठौर ने आरोपित पुत्र बल्लीराम सिंह 20 वर्ष को धारा 302 के तहत गिरफ्तार का सूरजपुर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।