कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज नगर पालिका परिषद कटघोरा स्थित पुष्पवाटिका, स्टेडियम ग्राउण्ड एवं गोल गुंबद भवन का निरीक्षण कर स्थलों के उन्नयन हेतु नगर पालिका कटघोरा द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम कटघोरा श्री रोहित कुमार, सीएमओ एवं उप अभियंता नगर पालिका कटघोरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर द्वारा पुष्पवाटिका के किड्स जोन, फाउण्टेन, पॉण्ड पगौड़ा, गार्डन चेयर तथा दीवार मरम्मत, सौंदर्यीकरण तथा फूल पौधा रोपण कार्य का विस्तृत प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुष्पवाटिका के सामने फूडजोन एवं चौपाटी विकसित किये जाने हेतु तैयार प्रस्ताव एवं स्थल का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने थाना के सामने स्थित गोल भवन का भी निरीक्षण कर भवन को इनडोर खेल स्टेडियम की तरह विकसित करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने निर्देशित किया गया। इसी प्रकार उनके द्वारा स्टेडियम ग्राउण्ड में घास रोपण, बाउण्ड्री तथा लाईट व्यवस्था हेतु प्राक्कलन तैयार करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि प्रस्तुत प्रस्ताव के परीक्षण उपरांत सभी स्थानों के उन्नयन एवं सौदर्यीकरण के लिए जिला खनिज न्यास से प्रस्तावित कार्यों हेतु राशि स्वीकृत की जाएगी।