चरचा कालरी। देश की ख्याति प्राप्त ,48 वर्षों के बृहद एवं भव्य आयोजन का इतिहास रखने वाले कोल इंडिया की गौरवशाली फुटबॉल प्रतियोगिता 48 वां अखिल भारतीय सेशन स्मृति स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह एवं फाइनल मैच मुख्य अतिथि भैया लाल राजवाड़े विधायक बैकुंठपुर विधानसभा ,अति विशिष्ट अतिथि विनय कुमार लगेह कलेक्टर कोरिया, विशिष्ट अतिथि त्रिलोक बंसल पुलिस अधीक्षक कोरिया एवं बी. एन. झा मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र की गरिमा पूर्ण उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर वेदांती तिवारी उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया जितेंद्र कुमार सह क्षेत्र प्रबंधक, सिमरजीत सिंह खान प्रबंधक, डॉ संजय सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम.के मडॉवी खान सुरक्षा अधिकारी डॉ अशोक विराजी उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी चर्चा एवं उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ, हरेंद्र तिवारी उप प्रबंधक कार्मिक, हीरा सिंह उप कार्मिक प्रबंधक, राजेश सिंह उपाध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा, अरुण जायसवाल मंडल अध्यक्ष शिवपुर चर्चा, श्रम संघ प्रतिनिधि महेश यादव ज्ञानेंद्र पांडे ,बलजिंदर सिंह जितेंद्र श्रीवास्तव एम .एच .खान ,लाल बहादुर सिंह, हेमसागर यादव, राजू मंडल सहित महाजन स्टेडियम में लगभग 35000 खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत उपरांत स्वर्गीय आर. सेशन एवं स्वर्गीय एम .एल. महाजन की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि स्वरुप पुष्प अर्पित किए गए चर्चा काली के वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी राकेश शर्मा के आकाश में निधन के उपरांत स्टेडियम में उन्हें 1 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई व राष्ट्रगान के पश्चात खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ कराया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच डाउन टाउन हीरोज कश्मीर एवं पठानकोट की टीम के बीच बेहद रोमांचक एवं शानदार मैच खेला गया निर्धारित समय तक दोनों टीम में कोई गोल नहीं कर सकी इसके पश्चात निर्णायक रेफरी के द्वारा पेनल्टी शूटआउट कराया गया जिसमें पठानकोट की टीम 4-3 से विजई हुई अतिथियों के द्वारा पठानकोट की टीम को एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार एवं गोल्ड कप दिया गया वहीं उपविजेता टीम को 50000 की नगद राशि व ट्रॉफी दी गई इसके अतिरिक्त सभी खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गए। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पठानकोट के. के खिलाड़ी गोलकीपर बुरखान जर्सी नंबर 1 व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार नगद 11700 का पुरस्कार पठानकोट के खिलाड़ी जर्सी नंबर 8 उवेश.. को अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। समापन समारोह में हजारों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय को संबंध करते हुए मुख्य अतिथि भैया लाल राजवाड़े ने कहा की प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पहुंची दोनों ही टीमों को बहुत-बहुत बधाई आप प्रयास कीजिए और जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कीजिए स्टेडियम में उपस्थित हजारों दर्शकों की भारी भीड़ ईडन गार्डन स्टेडियम की याद दिलाती है यह प्रतियोगिता अपने आप में अद्भुत ही नहीं अपितु अविस्मरणीय है वर्ष 1968 से प्रारंभ प्रतियोगिता आज तक चल रही है यह अपने आप में उपलब्धि है कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर एसपी व महाप्रबंधक महोदय से अनुरोध है कि फुटबॉल के खेल को प्रोत्साहित करें यह प्रतियोगिता यहां के लिए त्यौहार के समान है जिसका साल भर यहां के नागरिक इंतजार करते हैं इस आयोजन से चर्चा की चर्चा पूरे देश में होती है। स्टेडियम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए बी.एन .झा मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र ने कहा कि फाइनल मैच में जीतने वाली टीम को बधाई उसके साथ ही हारने वाले टीम को भी बधाई जितने व हारने वाले दोनों टीमों को बहुत-बहुत बधाई कोल इंडिया का कॉर्पोरेट गीत है अंधेरे में खोज लाते हैं खुशियां रोशनी की यह स्लोगन अपने आप में बहुत कुछ चरितार्थ करता है देश के मानचित्र में पठानकोट और कश्मीर उत्तर में स्थित है उनकी दुनिया ही अलग है कश्मीर के खिलाड़ी जो इस प्रतियोगिता में आए हैं उन्होंने हजारों किलोमीटर दूर स्थित इस क्षेत्र की खदान के अंदर जाकर हमारी दुनिया को भी देखा कश्मीर में कोयले की ऊर्जा से रोशनी होती है तो वहां पर भी चर्चा का कोयला पहुंचता है इस आयोजन को हम निरंतर बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर विनय कुमार लगेह व त्रिलोक बंसल पुलिस अधीक्षक कोरिया ने भी आयोजन हेतु बधाई व शुभकामना दी। महाजन स्टेडियम में फाइनल मैच के दौरान महिलाओं की गैलरी खचाखच भरी रही लगभग 3000 से भी अधिक महिला दर्शकों की उपस्थिति ने यह प्रमाणित कर दिया की चर्चा में फुटबॉल के प्रति लगाव सिर्फ पुरुषों में नहीं अपितु यहां की महिलाओं में भी है महिला दर्शकों की जो भीड़ चर्चा में होती है वह संभवत कहीं नहीं होती बाहर से आए हुए टीमों के सभी कोच व टीम मैनेजर ने भी यहां की महिला दर्शकों की उपस्थितियों को सराहा है।