
जम्मू, २७ अगस्त ।
कांग्रेस ने पहले चरण के चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की सूची को जारी कर दिया है। देर रात जारी की गई सूची में देवसर से अमान उल्ला मंटू, अंनतनाग पीरजादा मोहम्मद सईद, दोरू से गुलाम अहमद मीर, त्राल से एसएस चन्नी, बनिहाल से विकार रसूल, डोडा से शेख रियाज अहमद, भद्रवाह नदीम शरीफ नियाज, डोडा वेस्ट से प्रो. प्रदीप कुमार और इंद्रवाल से शेख जफरउल्ला उम्मीदवार बनाए गए हैं।कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करके गतिरोध को समाप्त करते हुए जम्मू संभाग की चार सीटों पर अपनी दावेदारी छोड़ दी है। इन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनाव लड़ेगी। इनमें जम्मू नार्थ, विजयपुर, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशहरा सीटें शामिल है। इन सीटों पर काफी समय से गतिरोध चल रहा था और आज फाइनल फैसला हो गया। कांग्रेस को गठबंधन के तहत कुल 32 सीटें मिली है। पांच पर मैत्री पूर्ण मुकाबला होगा। बनिहाल विस सीट से कांग्रेस के विकार रसूल चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर मैत्री पूर्ण मुकाबला होगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। डोडा, नगरोटा, में भी मैत्रीपूर्ण मुकाबला होगा।
जम्मू संभाग के सुरनकोट,राजौरी और थन्नामंडी की सीटें कांग्रेस के हिस्से हैं। इस बीच, कांग्रेस ने कई सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को मनाने की कोशिश की लेकिन नेकां नहीं मानी। कांग्रेस हाईकमान ने भी काफी प्रयास किए। राजौरी में नौशहरा और कालाकोट-सुंदरबनी सीटें नेकां को दे दी गई। इन दोनों सीटों पर कांग्रेस की पकड़ मजबूत थी और पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र शर्मा लंबे अर्से से काम करते आ रहे थे। वह इससे काफी निराश हुए हैं। कार्यकर्ताओं में भी निराशा है।
























