जांजगीर-चांपा। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधानसभा चुनाव के स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य नेटा डिसूजा ने टिकट मांग रहे सभी कांग्रेस के दावेदारों से कहा कि हम सबको एक होकर कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाकर फिर से सरकार बनानी है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के जीत पर ही हम सब का हित है। उन्होंने कहा कि आप सभी टिकट मांग रहे हैं यह अच्छी बात है किंतु टिकट तो किसी एक को ही मिलेगा,हाई कमान का निर्णय को ही सर्वोपरि मानकर जिस भी व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी टिकट देगी उसे हम सबको मिलकर जितना है और पुन: कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनानी है। उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षा होना अच्छी बात है इसमें प्रतिस्पर्धा के साथ व्यक्तित्व भी अच्छी तरीके से सामने आती है इसलिए कुशल नेतृत्व के लिए एक अच्छा व्यक्ति का होना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह भीड़ एवं विश्वास कांग्रेस के प्रति ही लोगों को अधिक होता है इसी कारण से कांग्रेस पार्टी में अधिक लोग टिकट मांगते हैं। जांजगीर के सर्किट हाउस में कल सुबह से ही महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य नेटा डिसूजा पधारी थी। जिससे मिलने के लिए जांजगीर चांपा,अकलतरा, एवं जैजैपुर, पामगढ़ विधानसभा से टिकट के दावेदार नेता बड़ी तादाद में सर्किट हाउस पहुंचे थे। कांग्रेस नेत्री नेटा डिसूजा का स्वागत विधानसभा के समस्त उपस्थित दावेदारों द्वारा गुलदस्ता एवं फूल मालाओं से किया गया जहां बारी-बारी से पामगढ़,अकलतरा एवं जांजगीर चांपा, जैजैपुर विधानसभा के टिकट के दावेदारों ने मुलाकात की। इसके एक दिन पहले सक्ति के रेस्ट हाउस में विधानसभा सक्ति,चंद्रपुर एवं जैजैपुर विधानसभा के टिकट के दावेदारों के साथ मुलाकात कर उनकी बातें सुनी। कल सुबह से ही जांजगीर के सर्किट हाउस में गहमा गहमी का माहौल रहा है जहां महिला एवं पुरुष सभी दावेदार उपस्थित होकर लंबे समय तक अपनी पारी का इंतजार करते रहे हैं। इस मौके पर जैजैपुर विधानसभा के लगभग 10 दावेदारों ने कांग्रेस नेत्री से मुलाकात कर टिकट दिए जाने का अनुरोध किए जिसमें बालेश्वर साहू, टेकचंद चंद्रा, बलरामचंद्रा सहित कई नेता उपस्थित थे वही अकलतरा विधानसभा से जिलाअध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य, अजीत साहू, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष कन्हैया राठौर, संगीता सोनी,सहित अनेक दावेदारों ने उपस्थिति देकर अपनी बातें रखी। इस अवसर पर जांजगीर-चांपा विधानसभा से टिकट के दावेदार अधिक संख्या में उपस्थित थे जहां पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन,पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश शर्मा,इंजीनियर रवि पांडे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, गिरधारी यादव गिरधारी यादव, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष व्यास कश्यप, जनपद पंचायत नवागढ़ के उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह,जिला पंचायत के सभापति राजकुमार साहू, गोपाल गुलशन सोनी,ज्योति किशन कश्यप,रविंद्र द्विवेदी, लोचन साव के अलावा अनेक दावेदार उपस्थित थे।इस मौके पर उपस्थित दावेदारों ने जहां खुद के लिए टिकट मांगी वही बाहरी प्रत्याशी को टिकट नहीं देने की बात कहते हुए एक राय से कांग्रेस नेत्री डिसूजा से विशेष ध्यान देने का आग्रह किए। कल के इस राजनीतिक उठापटक में एक बात टिकट के सभी दावेदारों के जुबान पर संयुक्त रूप से सुनने एवं को मिला कि बाहरी व्यक्तियों को टिकट नही देने को कहा गया। बैठक के बाद अंदर में क्या चर्चा हुई मीडिया द्वारा पूछे जाने पर मिडिया से चर्चा करते हुए नेटा डिसुजा ने कहा कि ये पार्टी की अंदरूनी बात है अंदर मे क्या बाते हुई इसे मिडिया मे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता बल्कि संगठन से चर्चा की सभी जानकारी देने की बात कहींऔर इस बार छत्तीसगढ़ मे फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया गया।