
चांपा। नगर के मजिस्द मोहल्ला में सोनारिन घाट में निर्माणाधीन एक मकान का छज्जा गिरने से 53 वर्षीय मिखी की मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के सोनारिन घाट में अरुण कंसारी द्वारा मकान का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। दो दिन पूर्व छत की ढ़लाई कार्य हुआ था। मंगलवार 24 सितंबर को वहां प्लास्टर करने का काम चल रहा था। बताया जाता है कि सुखरीकला निवासी 53 वर्षीयं मिखी श्यामचरण सूर्यवंशी छज्जा के नीचे प्लास्टर कर रहा था। इस दौरान अपरान्ह करीब 3 बजे मकान का छज्जा भर भराकर गिर गया। जिसमें मित्री श्यामचरण दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और मौके का मुआयना किया। इस दौरान शव को बाहर निकलवाया गया और पंचनामा की कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को शासकीय चिकित्सालय के शवगृह में पीएम के लिए रखा गया है। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।














