नईदिल्ली, 09 सितम्बर ।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका के एक कार्यक्रम में भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आरएसएस का मानना है कि भारत एक विचार पर आधारित देश है, लेकिन हमारा मानना है कि भारत विचारों की बहुलता वाला देश है। राहुल के बयान पर अब भाजपा ने निशाना साधा है। राहुल पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि युवराज राहुल गांधी के नेतृत्व में देश की जनता ने तीसरी बार कांग्रेस को नकार दिया है।
मेक इन इंडिया के रूप में भारत जो रक्षा आयात करता था, अब निर्यात कर रहा है, ये राहुल को नहीं दिखेगा। गिरिराज ने कहा कि भारत की प्रशंसा करने के बजाय, राहुल विदेश जाकर भारत को गाली दे रहे हैं और चीन की प्रशंसा कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि वह चीन के पैसे पर पल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए जो भारत से बाहर जाकर भारत की आलोचना करते हैं।