रामानुजगंज। रामानुजगंज जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के अंतर्गत ग्राम त्रिशूली के 34 वर्षीय पंडो जनजाति के रामलाल पंडो पाइप लाइन में काम करने महाराष्ट्र के पुणे गया था। सडक़ दुर्घटना में उसकी मृत्यु 22 अगस्त को हो गई थी जिसके बाद स्वजनों को गृह ग्राम शव को लाना मुश्किल हो रहा था। इस बीच स्वजनों के द्वारा इसकी जानकारी गांव के सरपंच सुखदेव सिंह को दी गई जिनके द्वारा कृषि मंत्री राम विचार नेताम को घटना से अवगत कराया जिनके तात्कालिक पहल पर फ्लाइट से पुणे से शव बनारस लाया गया। वहा से एंबुलेंस से आज शाम शव गृह ग्राम लाया जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामलाल पंडो पुणे के नेशनल हाईवे में 22 अगस्त को पैदल चल रहा था। इसी दौरान वाहन से टक्कर से उसकी मौत हो गई थी। पुणे में वह पाइप लाइन में काम करने गया था रामलाल के मृत्यु के बाद जब स्वजनों को उसके शव गृह ग्राम लाने की गंभीर समस्या खड़ी हो गई थी उनकी ऐसी आर्थिक स्थिति नहीं थी कि शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव में ला सके।स्वजनों के द्वारा इसकी जानकारी गांव के सरपंच सुखदेव सिंह को दी गई जिनके जब घटना से कृषि मंत्री राम विचार नेताम को अवगत कराया गया। उनके द्वार तात्कालिक पहल की गई।