जांजगीर नैला। केशरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी खोखरा एवं त्रिवेणी कॉलेज ऑफ फार्मेसी तिलई के संयुक्त तत्वाधान में पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।फार्मेसी पोस्टर प्रतियोगिता में छात्र – छात्राओं ने स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति अपनी रचनात्मकता दिखाई। पोस्टर में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई जैसे कि दवाओं का सही उपयोग कैसे करें, स्वस्थ जीवनशैली और बीमारियों की रोकथाम । फार्मेसी के छात्र – छात्राओं ने पोस्टर बनाकर स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा दिया।
पोस्टर में स्वास्थ्य जागरूकता के संदेश दिए गए जैसे कि स्वस्थ जीवन के लिए सुरक्षित दवाएं और स्वस्थ जीवनशैली के लिए नियमित व्यायाम। फार्मेसी से संबंधित पोस्टर स्वस्थ जीवन के लिए सुरक्षित दवाएं, फार्मेसी: स्वास्थ्य की रीढ़, दवाओं का सही उपयोग, स्वास्थ्य की रक्षा कैसे करें, फार्मेसी की दुनिया में नवाचार,स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मेसी की भूमिका , दवाओं की गुणवत्ता कैसे बनाए रखें, फार्मेसी और स्वास्थ्य शिक्षा, दवाओं का दुरुपयोग कैसे रोकें, स्वस्थ भविष्य के लिए फार्मेसी की ओर , फॉर्मेसी और पर्यावरण संरक्षण विषयों पर आधारित था। संस्था के संचालक डॉ.सुरेश यादव के मार्गशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में डी फार्मेसी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के फार्मासिस्ट छात्र – छात्राओं ने अलग – अलग थीमों पर पोस्टर बनाकर अपने कला का प्रदर्शन किया।फार्मासिस्ट छात्र – छात्राओं के प्रयास की सभी ने भूरी – भूरी प्रशंसा किया। पोस्टर मेकिंग में डी फार्मेसी द्वितीय वर्ष की छात्रा पल्लवी कुर्रे प्रथम स्थान पर रहीं। जितेंद्र कटकवार द्वितीय तथा दीपिका पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मिथलेश साहू एवं गुलशन पटेल का स्थान सराहनीय रहा। त्रिवेणी कॉलेज ऑफ फार्मेसी से शशि श्रीवास प्रथम स्थान पर रही। राजकुमारी द्वितीय एवं नेहा महिपाल तृतीय स्थान पर रहीं।