
कोरबा। जिले में साप निकलने की घटना निरंतर जारी हैं ,जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से लगातार साप निकलने की जानकारी सामने आ रहीं हैं, हाल ही में कलेक्टर बंगला, जिला पंचायत में साप निकलने की घटना सामने आई थी, वहीं कल साकेत भवन में साप घुसने से हडक़ंप मच गया था पर मौके स्थल पर पहुंचे रेस्क्यू टीम के हाथ साप नहीं लगा वही रात होते एक 10 फीट का विशाल काय अजगर निकलने की घटना सामने आई जी हां मामला हैं जिले के पी जी कॉलेज का जहां रात्रि के 8.30 बजे कॉलेज परिसर के अंदर कुणली मारे बेहद मोटा और लम्बा अजगर को देखा तो गार्ड और राह गिरो की सासे थम गईं किसी को यकीन नहीं हो रहा था की अजगर इतना लंबा और मोटा भी होता हैं
जिसके बाद इसकी जानकारी रेस्क्यू टीम को सूचना देना बेहतर समझा और वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं और साप पर नजऱ रखने को कहा आखिरकार जितेंद्र सारथी पी जी कॉलेज पहुंचे और बेहद फुर्तीले अजगर का रेस्क्यू चालू किया , अजगर इतना विशाल था की उठाने पर भी आसानी से नही उठा रहा था रेस्क्यू के समय पास खड़े लोगों पर अजगर ने अचानक हमला कर दिया फिर क्या था लोग डर से भाग खडे हुए और अजगर से दूरी बनाना ही बेहतर समझा जिसके बाद जितेंद्र सारथी ने बड़ी निडरता और सावधानी से साप को रेस्क्यू किया तब जाकर लोगों ने राहत भरी सास लिया साथ ही जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया फिर अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया।