कोरबा। एक परियोजना के कोइलार गडरा डुबान क्षेत्र में मिले युवती के शव की पहचान पुलिस ने कर ली है। वह सलईगोठ इलाके की रहने वाली थी। पंचनामा और मर्ग की कार्रवाई करने के साथ मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी के मच्र्यूरी में भेजा गया है।कोरबी चौकी के हेड कांस्टेबल मोहन साहू ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 वर्षीय युवती की पहचान कौशिल्या धनुहार के रूप में की गई है। उसका शव डुबान क्षेत्र में मिला। प्रारंभिक लक्षण के आधार पर कहा जा रहा है कि मामला सर्पदंश का हो सकता है। इस बारे में कुछ लोगों के द्वारा भ्रामक सूचनाएं प्रसारित कर दी गई थी, जिसका शव मिला है, वह मर्डर का प्रकरण है। लेकिन जांच पड़ताल में ये तथ्य गलत साबित हुए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर युवती की मृत्यु का वास्तविक कारण ज्ञात हो सकेगा। पुलिस ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले मामलों को लेकर सूचनाएं सही समय पर पहुंचे इसके लिए तंत्र काम कर रहा है। हमने पुलिस मित्र भी क्षेत्र में बना रखे हैं।