
कोरबा। शहरी क्षेत्रों को छोडक़र अब चोर ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। रजगामार चौकी क्षेत्र के कोरकोमा गांव में धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने बीती रात चार घरों का ताला तोडक़र लाखों की चोरी कर ली। मंगलवार सुबह जब लोगों को चोरी की जानकारी मिली तब लोगों के होश उड़ गए।
कोरबा के कोरकोमा गांव में चोरी की एक वारदात सामने आई है,जहां बीती रात धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने चार घरों का ताला तोडक़र करीब लाखों रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया। सुबह लोगों को घटना के संबंध में जानकारी मिली,जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रजगामार पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस के स्नाइफर डॉग बाघा के माध्यम से चोरों का सुराग तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को चोरों के संबंध में कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। पुलिस ने मामले में जल्द सफलता मिलने की उम्मीद जताई है। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हुई है। इतना ही नहीं चोरों ने एक घर में खाना बनाकर खाया भी है,जिसके साक्ष्य पुलिस को मिले है। इतना ही नहीं एक चोर की घड़ी भी पाई गई है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। तस्वीरों के आधार पर जल्द चोरों को पकड़ लिए जाने का दावा किया जा रहा है।






















