
कोरबा । कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल को उस समय अजीबो गरीब परिस्थिति से गुजरना पड़ा। जब वे प्रचार करने अपने समर्थकों के साथ कोहडिय़ा पहुंचे तो, यहां कुछ भाजपाई जयसिंह के काफिले को रोकने का प्रयास किया। कुछ देर तक हंगामा होता रहा। कोहडिय़ा भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन का मोहल्ला है और उनका निवास स्थान इसी मोहल्ले में है। कथित भाजपाईयों की इस हरकत से वे अपने प्रत्याशी की ही छवि धूमिल कर डाली। पूरे जिले में पहली बार इस तरह का वाक्या सामने आया है कि किसी प्रत्याशी को मोहल्ले में प्रचार करने से रोका गया,जबकि लखनलाल देवांगन भी जयसिंह के मोहल्ले में प्रचार करने पहुंचते हैं, लेकिन इस तरह का उदाहरण आज तक नहीं मिला। कोरबा एक छोटा भारत है, जहां पर देश भर के लोग निवास करते हैं और कोरबा के विकास में सबकी अहम भूमिका रहती है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी को इस तरह रोका जाना ओछी राजनीति का प्रतीक माना जा रहा है। यह वाक्या पूरे जिले में फैला और लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। इस तरह की परिस्थिति निर्मित करना भाजपाईयों के लिए जीत का संकट खड़ा कर सकता है। कोहडिय़ा में हंगामे की खबर पुलिस को लगी और तुरंत हंगामा स्थल पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया और उसके बाद जयसिंह अग्रवाल काफिले के साथ कोहडिय़ा बस्ती में लोगों से जीत का आशीर्वाद मांगा।