जांजगीर-चांपा। लोकसभा क्षेत्र से महंत परिवार द्वारा हैट्रिक विजयी सफलता के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा क्षेत्र से लगातार दो बार निर्वाचित होने वाली सांसद ज्योत्सना महंत अपने परिवार सहित नगर पहुंचने पर स्वर्गीय बिसाहूदास महंत बाल उद्यान में उनका कांग्रेसियों ने स्वागत किया।
उद्यान में वे अपने परिवार के साथ अपने पिताश्री छत्तीसगढ़ के जननायक स्व. बिसाहूदास महंत की प्रतिमा पर दीप धूप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तदुपरांत वे नगर के सिद्ध नहरिया बाबा सरकार मंदिर पहुंचकर संकट मोचन हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए क्षेत्र और प्रदेश की जनता की खुशहाली की कामना की। इस दौरान प्रमुख रूप से जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघुराज प्रसाद पांडे, विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह, शेष राज हरबंस, ब्यास कश्यप, गुलजार सिंह, मदनलाल अग्रवाल सहित नगरपालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़वाल, दिनेश शर्मा, रमेश पैगवार, डॉ परस शर्मा, राधेलाल थवाईत,जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, विवेक सिसोदिया, रामविलास राठौर, प्रिंस शर्मा, शिशिर द्विवेदी, संतोष शर्मा, अजीत सिंह राणा, संजय केदारनाथ अग्रवाल सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।