कोरबा। इस तरह की अटकलों को बल मिल रहा है कि पंचायत चुनाव से पहले ही जनपद पंचायत कोरबा को नया सीईओ मिल सकता है। आधार बताया जा रहा है कि मौजूदा अधिकारी काफी समय से अवकाश पर हैं। कई मामलों में देखा गया है कि अवकाश पर जाने के बाद संबंधित जगह में नई पदस्थापना हो जाती है।
अलग-अलग कारणों से जनपद पंचायत पिछले काफी समय से विवादों में रही है। इसलिए लगातार सीईओ बदलते रहे हैं। प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सचिवों को नई पदस्थापना के बाद से शिकायत रही है कि अधिकारी के पास और भी जिम्मेदारी है और ऐसे में पर्याप्त समय जनपद को नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में विभिन्न कार्यों से संबंधित फाइलों का मूवमेंट तेजी से नहीं हो रहा है और क्रियान्वयन से लेकर भुगतान प्रक्रिया विलंबित हो रही है। अलग-अलग माध्यम से यह बात उपर तक गई है। इधर खबर है कि एक सप्ताह से भी अधिक समय से मौजूदा सीईओ बाहर हैं। लोग अपने तरीके से मायने निकाल रहे हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं कि जनपद पंचायत कोरबा को नया अधिकारी प्राप्त होने वाला है। अगले दिनों की प्रतीक्षा अच्छे नतीजों को लेकर की जा रही है।