कोरबा। कटघोरा क्षेत्र में दो बाइक की आपस में भिड़ंत होने की घटना में एक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग कायम कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी में बताया गया कि आज सुबह गांगपुर क्षेत्र में यह घटना हुई। धनगांव निवासी एक व्यक्ति अपने घर से कटघोरा की तरफ बाइक पर जा रहा था। उसकी टक्कर दूसरी बाइक से इस रास्ते पर हुई। इसमें सवार जगदीश पटेल को ज्यादा चोटें आई। उसे आनन-फानन में अस्पताल भिजवाने की कार्रवाई की गई। कुछ देर के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। माना जा रहा है कि टक्कर से संघातिक चोट और रक्तश्राव के कारण मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि वास्तविक कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।