
कोरबा। आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे युवकों को रात्रि में मना करने पर उन सभी ने मिलकर बीच-बचाव करने वाले युवक की एकराय होकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पाली थाने के चैतमा चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत चैतमा निवासी फिरतूराम केंवट उम्र 28 पिता महेत्तर केंवट के घर के सामने सरवन पटेल के दरवाजे के पास सुनील कुमार पटेल, बबलू पटेल, दीपक पटेल आदि नशापान करने के बाद आपस में लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। इनके द्वारा शोर-शराबा मचाए जाने से मोहल्ले में एकबारगी शांति भंग होने लगी। यह सुनकर फिरतूराम केंवट अपने घर में जो खाना खा रहा था। खाना बीच में ही छोड़कर बाहर निकला और बीच-बचाव करते हुए उन सभी से वहां से जाने के लिए निवेदन करने लगा। बताया जाता है कि बीच-बचाव करने गए फिरतू केंवट को देखते ही उपरोक्त युवक अपना आपसी झगड़ा भूल गए और उसे ही अपना दुश्मन समझकर उसके उपर टूट पड़े। इस दौरान आरोपियों ने फिरतू केंवट की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना की रिपोर्ट फिरतू केंवट द्वारा चैतमा चौकी पहुंचकर दर्ज कराई गई। चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश जोगी के निर्देशन में मामले में विवेचना एएसआई लक्ष्मी प्रसाद रात्रे द्वारा अपराध क्रमांक 0/23 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर की जा रही है।