
जांजगीर। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जांजगीर के छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में प्राचार्य संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि बसंत पंचमी को मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसलिए इस दिन विद्या आरंभ का महत्व भी है। साथ ही साथ कोई भी नए कार्य की शुरुआत करना भी मंगलकारी माना जाता है।
बसंत ऋतु प्रत्येक जीव में आत्मविश्वास की वृद्धि करता है, क्योंकि सूर्य की किरणें प्रत्यक्ष रूप से मस्तिष्क पर असर डालती है। जिससे संतुलन, पूर्णता और एकाग्रता में भी वृद्धि होती है। दूसरी तरफ मौसम खुशनुमा हो जाता है, न ज्यादा ठंडी न ज्यादा गर्मी, जिसके कारण खान-पान एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभकारी तथा कल्याणकारी होता है। अत: सभी छात्र-छात्राएं तन मन से परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं और अपनी क्षमता तथा योग्यता को साबित करें। सांस्कृतिक व आध्यात्मिक भावधारा से ओत-प्रोत बसंत पंचमी के आयोजन में प्रबंधन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतीश कुमार अग्रवाल, सचिव दीपक राठौर, कोषाध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, निदेशक पुष्कर अग्रवाल, विकास अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, अनुश्री राठौर, तनिष अग्रवाल ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों की हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में प्राचार्य संतोष कुमार शर्मा, प्रशासक विपिन गुप्ता, शिक्षक सुंदर पाल चौहान, सुखुलाल चौधरी, ई. सुधाकर राव, साहनी राम आदित्य, नंदकुमार माहेश्वरी, डॉ. जागेन्द्र कुमार कुलमित्र, जे. कविता, अमन सिंह, मुस्कान गुप्ता, गौतम स्वैन, प्रभाकर घोष, प्रहलाद साहू उपस्थित थे।