संयुक्त मोर्चा के बैनर तले श्रम संगठनों ने दिखाइ एकता
पाण्डवपारा/बैकुंठपुर । एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत झिलमिली उप क्षेत्र पांडव पारा कॉलरी में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ संबंध बीएमएस , सीटू ,एचएमएस, इंटक एटक श्रम संगठन के द्वारा खदान मुहाडा पंडोपारा झिलमिली में 21 सितंबर से लगातार गेट मीटिंग हो रहा है इस गेट मीटिंग का उद्देश्य अधिकारियों के द्वारा जबलपुर हाईकोर्ट में कर्मचारियों के वेतन समझौता 11 को रोकने का प्रयास वेतन में वृद्धि को गलत कहने की याचिका दायर किया गया है कोल इंडिया में 11वेतन समझौता लागु रहे इसलिए कोयला इडिया के सभी खदान में गेट मीटिंग के द्वारा श्रमिकों को जन जागरण किया जा रहा है क्रमिक विरोध के क्रम में 3 अक्टूबर को सभी क्षेत्रीय मुख्यालय जीएम ऑफिस में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा यदि वेतन समझौता में किसी प्रकार की रुकावट आती है तो 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगा इस संदर्भ में क्षेत्रीय जेसीसी लक्ष्मी प्रसाद लक्ष्मी प्रसाद ने कहा की आने वाले समय में यदि 11वेतन समझौता में र एरियर में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होती है तो 5 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर के बीच होने वाली हड़ताल में एक भी श्रमिक कोयला कर्मचारी खदान के अंदर नहीं जाएंगे और पूरे उद्योग में कोयले के उत्पादन को ठप कर दिया जाएगा देश में फैलने वाली रोशनी को अंधेरे में बदल दिया जाएगा सभी कल कारखाने अपने आप रुक जाएंगे सीटू यूनियन से इंद्र देव चौहान कंपनी सुरक्षा समिति सदस्य ने कहा कोयला उद्योग के अधिकारी कर्मचारियो के वेतन लाभ को पचा नहीं पा रहे हैं सभी के पेट में दर्द हो रहा है सभी कर्मचारी झंडे का रंग को छोड़ एकता का परिचय दे एटक यूनियन से राम भरोस ने हड़ताल गेट मीटिंग का समर्थन किया इंटक यूनियन से श्री विजय दादर ने कहा कि मजदूरों की लड़ाई में हम पीछे नहीं हटने वाले हैं खदान से एक भी रोडा कोयला का हम निकलने नहीं देंगे एचएमएस श्रम संगठन से आर पी गुप्ता ने कहा कि श्रमिकों के वेतन समझौता में यदि आच आती है तो हड़ताल में जी जान लगाकर हम अधिकारियों को बता देंगे कि मजदूरों में कितनी एकता है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवकुमार दुबे ने किया एवं अध्यक्ष भाषण में कहा कि श्रमिकों के ऊपर किए जा रहे द्वेष पूर्ण कार्य से श्रमिकों में नाराजगी है आने वाले समय में सभी श्रमिक यदि वेतन समझौता को पीछे किया गया तो हड़ताल पर जाएंगे इसकी पूर्ण जवाब देही प्रबंधन की होगी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिकंदर सिंह, राजकुमार सिंह, रंगू राम , बी एल गुप्ता ,बृजेश सिंह ,अखिलेश्वर सिंह ,महेश सिंह, सिदार चिंताराम , घनश्याम सिंह ,मनोज कुमार ,रमन सिंह जीसीसी सीटू यूनियन कमलेश्वर सिंह बघेल सहित सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित है