
कोरबा। एसईसीएल प्रबंधन और एसईकेएमसी गेवरा एरिया के कार्यकर्ताओं के मध्य बैठक आयोजित की गई। जिसमें कालोनी के चारों ओर बाउंड्रीवाल बनाने की मांग की गई ताकि असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाई जा सके और बाहर से आने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकार हो सके। कालोनी के भीतर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी मांग की गई। कहा गया कि गेवरा कालोनी में कई बड़े-बड़े अपराध हो चुके हैं। अपराधियों के धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाना अति आवश्यक है ताकि कोई भी व्यक्ति अपराध करने के बाद बच न सके। शॉपिंग सेंटर का सौंदर्यीकरण करने की मांग भी की गई है। साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त किया गया। प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि कालोनी में सफाई को विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा साफ-सफाई को लेकर भी प्रबंधन गंभीर है। बैठक में एसईकेएमसी के अध्यक्ष गोपाल यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष विकास शुक्ला, महामंत्री डी.के.मिश्रा, हरनाम सिंह, धरम सिंह, दिनेश दुबे सहित आदि मौजूद थे।