गोठान के रास्ते में हैं बड़े धोखे

कोरबा। हरदीबाजार के नजदीक हरदी विशाल के गोठान को आदर्श केटेगरी जरूर दी गई है लेकिन यहां कई मुश्किलें मौजूद हैं। गोठान के ठीक सामने डबरी में बारिश का पानी भरा हुआ है और उसके आगे कीचड़ की भरमार है। इस चक्कर में गोठान से जुड़ी आजीविका संबंधी गतिविधियों का संचालन करने में दिक्कत हो रही है जबकि मवेशियों को यहां तक पहुंचाने में भी काफी दुस्वारियों से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीण समझ नहीं पा रहे हैं कि जब आदर्श गोठान ऐसे हैं तो बाकी किस हाल में होंगे।

RO No. 13467/10