ब्रजराजनगर, 0४ अगस्त [एजेंसी]।
ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर ब्लॉक की रेंगाली पुलिस ने एक पिकअप वेन में ले जाई जा रही 9 गायों को बरामद करने के साथ ही इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस अपराध में बुधवार को झारसुगुड़ा कोर्ट चालान कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रेंगाली थाना प्रभारी कमल लोचन बेहेरा के निर्देश पर सहायक निरीक्षक आशुतोष महंती, उपसहायक निरीक्षक नरोत्तम सा, सिपाही एस मरई तथा आर पुजारी इत्यादि मंगलवार की रात को पेट्रोलिंग कर रहे थे।इस दौरान कनकतोरा की तरफ से झारसुगुड़ा की ओर तेज गति से जा रही एक पिकअप वेन में कुछ गायों को लदा हुआ देखा। उन्होंने अविलंब मामले की सूचना थाना प्रभारी बेहरा को दी। थाना प्रभारी ने तुरंत पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया तथा उनके निर्देश पर रेंगाली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 49 के पंचगांव चौक में नाकाबंदी कर दी। रात में करीब 11 बजे गौवंश लदी पिकअप वेन जब झारसुगुड़ा की ओर जा रही थी तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वेन ने रुकने की बजाय पुलिस वाहन को टक्कर मार दी।इससे पुलिस वाहन के चालक गुणमनी प्रधान के पांव में चोट लगी जबकि अन्य पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए । इसके बाद वेन में सवार चालक तथा उसके सहयोगी वैन छोडक़र जंगल में भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया तथा चालक एवं उसके दो सहयोगियों को दबोचने में सफल हो गए।साथ ही पुलिस ने पिकअप वेन संख्या ऑडी 14 ए ए 5457 को जब्त करने के साथ ही उसमें सवार नौ गायों को छुड़ा लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सुंदरगढ़ जिले के बिश्रा थाना अंतर्गत नयाबस्ती के कलाम हसनपुर का 19 वर्षीय मोहम्मद युसूफ, रेंगाली थाना अंतर्गत कनकतोरा गांव का 50 वर्षीय शंकर मेहर तथा इसी गांव का 20 वर्षीय डोलामणि मेहर शामिल है।