सक्ती। सक्ती वृत्त के ग्राम भुरसीडीह में अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने वाले एक ग्रामीण को छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
विदित रहे कि जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के दिशा निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे सर के विशेष मार्गदर्शन में सक्ती जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में दिनांक 27.09.2024 को सक्ती वृत्त के ग्राम भुरसाडीह में रामू बसोड़ पिता कन्हैया के मकान में छापा मारकर 5 लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन व प्लास्टिक पन्नियों में भरी 6.2 लीटर महुआ शराब जब्त कर लिया गया। आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आब अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया।
इसी तरह ग्राम किरारी में तरुण यादव पिता टेकलाल के रहवासी मकान की विधिवत तलाशी में एक प्लास्टिक पन्नी में भरी 06 ली महुआ शराब बरामद होने से 34(2) आब अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में वृत्त सक्ती प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, आब. उप निरी. घनश्याम प्रधान, आब. आर रघुनाथ पैकरा, संजीव भगत, आबकारी स्टाफ परसराम का योगदान रहा।