
सूरजपुर। जिला अस्पताल में इलाज में लापरवाही को लेकर अक्सर अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगते रहे है। जिला अस्पताल में अव्यवस्था भी जगजाहिर है। ऐसा ही एक मामला रविवार को भी प्रकाश में आया, जब सड़क दुर्घटना में घायल एक बालक को ड्यूटी में तैनात स्टाफ नर्स ने इंजेक्शन लगाने से इंकार कर दिया। बता दें कि रविवार को एक मीडियाकर्मी के पुत्र की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उसे जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लाया गया। बालक के चेहरे व पैर में चोट लगने के कारण स्वजनों ने आपात कक्ष में ड्यूटी कर रही स्टॉफ नर्स को घायल बालक को इंजेक्शन लगाने कहा। उसके बावजूद इंजेक्शन लगाने के बावजूद नर्स मोबाइल फ़ोन चलाने में व्यस्त रहीं। उसके बाद घायल बालक के स्वजनों ने सीएमएचओ डॉ आरएस सिंह को उक्ताशय की जानकारी दी। इस पर सीएमएचओ ने स्टॉफ नर्स को इंजेक्शन लगाने के निर्देश दिए। उसके बावजूद नर्स ने नियमों का हवाला देते हुए इंजेक्शन लगाने से मना कर दिया और घायल बच्चा दर्द से तड़पता रहा। घायल बालक के स्वजनो ने कथित नर्स पर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। मामले की जानकारी मिलने पर मीडियाकर्मियों ने कलेक्टर व सीएमएचओ से बात कर स्टॉफ नर्स के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग भी की। सीएमएचओ डॉक्टर आरएस सिंह से संपर्क नहीं हो पाने के कारण मामले में उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।