नई दिल्ली,। नगर की नूरगंज कॉलोनी में चार्जिंग करते समय इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैट्री में धमाके के साथ आग लग गई. आग की चपेट में आने से घर के अंदर रखा सारा सामान जल गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. नगर की नूरगंज कॉलोनी निवासी तस्लीम उर्फ सत्तो परिवार सहित रहते हैं. रात के उन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग पर लगा दी थी. देर रात अचानक स्कूटी की पहले तेज आवाज के साथ बैट्री फटी और आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इतना ही नहीं आग की चपेट में पास खड़े अन्य वाहन और मकान में फैल गई. आग का विकराल रूप देखकर घर के अंदर मौजूद परिवार के लोग अपनी जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे. आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया. तस्लीम ने बताया कि सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. इससे काफी नुकसान हो गया.