
जांजगीर। सूने मकान से चावल चोरी करने वाले आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी चार महीने से फरार था। पुलिस ने आरोपी के पास से दो बोरियों में 100 किलो चावल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार 23 अप्रैल को सलखन निवासी आरोपी जनीराम यादव और उसके साथ एक अन्य साथी ने क्षेत्र के सूने मकान के अंदर घुसकर चोरी की थी। इसपर धारा 454,380,34 के तहत अपराध दर्ज किया था। घटना के बाद आरोपी चार महीने से फरार था। उसे गुरुवार को मुखबीर की सूचना पर सलखन में घेराबंदी कर पकड़ा और जेल भेज दिया।