नईदिल्ली, 0९ जनवरी ।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने तेजस लड़ाकू विमानों के अधिग्रहण में हो रही देरी पर गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि चीन छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों का परीक्षण कर रहा है, जबकि हम अभी भी भारत में बन रहे तेजस लड़ाकू विमानों के अधिग्रहण का इंतजार कर रहे हैं। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में समय बेहद अहम होता है और अगर समयसीमा का ख्याल न रखा जाए तो तकनीक का फिर कोई उपयोग नहीं होता।
21वें सुब्रतो मुखर्जी सेमिनार में वायुक्षेत्र में आत्मनिर्भरता विषय पर बोलते हुए वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह ने कहा कि साल 2016 में हमने तेजस को वायुसेना में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की थी। साल 1984 में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी। इसके 17 साल बाद वायुयान ने उड़ान भरी।
वायनाड दर्रे पर जीप पलटने से दो घायल
केरल। थमारसेरी-वायनाड दर्रे पर एक जीप पलटने से दो लोग घायल हो गए। हादसा आज सुबह साढ़े नौ बजे हुआ. जीप में सवार काइतापो के दो मूल निवासी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। दर्रे में दूसरे मोड़ से अनियंत्रित जीप पलट गई। औंधे मुंह गिरी जीप का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।