
बीजिंग, १७ अक्टूबर । रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीन दौरे पर पहुंचे। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, पुतिन अपने चीन दौरे पर चीनी राष्ट्रपति ची शिनफिंग से मुलाकात करेंगे। क्रेमलिन ने बताया कि दोनों नेता बुधवार को मुलाकात करेंगे। पुतिन और ची शिनफिंग की इस मुलाकात के दौरान इजरायल और हमास युद्ध समेत कई मुद्दों पर भी चर्चा संभव है। जानकारी के अनुसार, पुतिन बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे। विशेषज्ञों की मानें तो रूसी राष्ट्रपति की चीन यात्रा के दौरान कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं। चीन में बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में 130 देशों के प्रतिनिधी भाग लेंगे। बीआरआई में इजरायल-गाजा युद्ध पर भी चर्चा हो सकती है। उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे थे। इसके बाद इजरायली सेना ने जवाबी कार्रवाई की। इजरायल-हमास युद्ध में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं। इसके अलावा लाखों लोग युद्ध से प्रभावित हुए हैं।