जांजगीर-चांपा। चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो बाइक जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी संजीव शर्मा निवासी जवाहरपारा चांपा थाना चांपा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी किं 12 जुलाई को अपनी बाइक सुपर स्पेलन्डर को खड़ी कर के रेलवे स्टेशन चला गया था। रात्रि करीब 9 बजे वापस आया तो देखा तो मोटर साइकिल नहीं था। आस पास पता किया कोई पता नहीं चला। किसी अज्ञात चोर द्वारा उक्त मोटर साइकिल को चोरी कर ले गया था। मामले की रिपोर्ट पर थाना चांपा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 303,2 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। इसी क्रम में विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हरीश चंद पटेल उर्फ ओमप्रकाश एवं शनि कुमार सूर्यवंशी द्वारा एक चोरी की मोटर सायकल अपने पास रखा है। सूचना पर दोनों आरोपियों को पकड़ा। जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मोटर सायकल सुपर स्पेलन्डर को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।