
बिश्रामपुर। दस दिन पूर्व पेंडरखी गांव से हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जयनगर पुलिस ने लखनपुर थाना क्षेत्र के 23 वर्षीय आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल बरामद कर ली है। उक्ताशय की रिपोर्ट प्रदुमन प्रसाद यादव पिता मोहन यादव निवासी ग्राम पेण्डरखी ने जयनगर थाना में दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि 27 अक्टूबर की रात को उसने अपनी पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 सीपी 2712 को घर के बाहर खड़ी की थी। इसे अज्ञात आरोपित द्वारा चोरी कर लिया गया। मामले में मोटरसाइकिल चोरी का अपराध दर्ज कर जयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तराजू में रहने वाला अखिलेश राजवाडे पिता मुनेश्वर राजवाडे 23 वर्ष चोरी के मोटर साइकिल को बेचने की फिराक में ग्राम कुंजनगर की ओर घुम रहा है। सूचना पर जयनगर पुलिस में घेराबंदी का संदेही अखिलेश राजवाड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपित युवक को धारा 379 के तहत गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में जयनगर थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी,एएसआई वरुण तिवारी, प्रधान आरक्षक बृजकिशोर ध्रुवा, आरक्षक सोनु सिंह, श्याम सिंह, दिनेश ठाकुर, अविनाश कुजूर सक्रिय रहे।