कांग्रेस नेता ने पंजाब में पार्टी को रोकने की साजिश करार दिया

रायपुर, १० मार्च ।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेड मारी है। भिलाई स्थित उनके निवास पर ईडी सुबह से छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमिततओं और मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई तीन मानसरोवर कॉलोनी स्थित बंगला में ईडी की टीम ने छापेमारी की है। सुबह 7:00 बजे तीन ईनोवा कार से पहुंची थी ईडी की टीम। बंगले के भीतर चल रही ईडी की कार्रवाई। बाहर जुटने लगे हैं कांग्रेसी। ईडी की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए मौजूद सीआरपीएफ जवानों के साथ विवाद भी हुआ। मीडिया कर्मियों को कवरेज से रोके जाने पर कांग्रेसियों ने हंगामा किया। हालांकि कुछ देर में ही माहौल शांत हो गया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार एवं प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की। बड़ी संख्या में कांग्रेसी पूर्व मुख्यमंत्री के निवास के सामने पहुंच रहे हैं। यह एक बड़े अभियान का हिस्सा हो सकता है, जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसी ने राज्य भर में करीब 14 स्थानों पर छापेमारी की, इनमें से कुछ चैतन्य बघेल से जुड़े हैं। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में जांच करने आई है।
पूर्व सीएम के कार्यालय ने अपने एक्स हैंडल पर छापेमारी पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है। पोस्ट में कहा, सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ईडी के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है। यह पहली बार नहीं है जब ईडी ने बघेल से जुड़े किसी मामले में छत्तीसगढ़ में तलाशी अभियान चलाया है। इससे पहले 2023 में जब राज्य में चुनाव होने वाले थे, तब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रायपुर और दुर्ग जिलों में बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और दो विशेष कार्य अधिकारियों (ओएसडी) के परिसरों पर तलाशी ली थी।
सहेली ज्वेलर्स भी ईडी की जद में …..
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक बार फिर प्रदेश में सक्रिय है। ईडी की टीम ने सहेली ज्वेलर्स, किशोर राइस मिल के अलावा अजय चौहान और आशीष वर्मा के ठिकानों पर दबिश दी है। ईडी की टीमें संदीप सिंह चरोदा, गब्बर वसुंधरा नगर अजय चौहान के यहां भी जांच कर रही है।
कांग्रेस न झुकी है, न झुकेगी : दीपक बैज
भिलाई। बघेल यहां ईडी की रेड पर दीपक बैज ने कहा, ईडी की दबिश—भाजपा की हताशा ! भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है ! सात साल पुराने झूठे केस को अदालत ने खारिज कर दिया, लेकिन दुर्भावना से ईडी को मोहरा बना दिया गया। ये जांच है या राजनीतिक प्रतिशोध! अगर भाजपा यह सोच रही है कि कांग्रेस को डराया या रोका जा सकता है, तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल है। कांग्रेस न झुकी है, न झुकेगी— अब हर षड्यंत्र का जवाब और भी दमदार होगा !